रामेश्वर विश्वकर्मा को योग में मिली परास्नातक की उपाधि, लोगों ने दी बधाई

देवरिया। जिले के रूद्रपुर कस्बा निवासी रामेश्वर विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज द्वारा परास्नातक की उपाधि प्रदान की गई है। विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित 18वें दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों रामेश्वर को परास्नातक की उपाधि प्रदान की गई।
रामेश्वर को योग में परास्नातक की उपाधि मिलने पर प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर समिति रुद्रपुर के अध्यक्ष शिवानंद विश्वकर्मा, महामंत्री तारकेश्वर विश्वकर्मा, जोधन विश्वकर्मा, अभय, अध्यक्ष मुकेश विश्वकर्मा, शैलेष शर्मा, एडवोकेट राजकुमार वर्मा, उमेश विश्वकर्मा, लालबहादुर शर्मा, अमन विश्वकर्मा, डॉ एस के शाही, अमन विश्वकर्मा, जगरनाथ, रामअवतार विश्वकर्मा, नितेश विश्वकर्मा, सुमित, किशन आदि लोगों ने बधाई दी है ।