राजू पांचाल आनन्द इण्डस्ट्रियल स्टेट इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित
गाजियाबाद। आनन्द इण्डस्ट्रियल स्टेट इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, मोहन नगर, गाजियाबाद के अध्यक्ष पद पर राजू पांचाल निर्वाचित हुये हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वन्दी आर0एस0 शुक्ला को 39 मतों से हराया। उनके अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उद्यमियों में खुशी का माहौल है।
श्री पांचाल के अध्यक्ष निर्वाचित होने के साथ ही महासचिव पद पर पंकज लिड्डू तथा कोषाध्यक्ष पद पर संदीप जैन ने जीत दर्ज की है। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने एसोसिएशन के कार्यों को पूरी निष्ठा से करने का शपथ लिया है। निर्वाचित अध्यक्ष राजू पांचाल ने कहा कि वह अपने साथियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण करने का पूरा प्रयास करेंगे।
12 अप्रैल को अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल ह्यूमन जी व उपाध्यक्ष बहन मंजली आर्य जी द्वारा बाबा साहब पर कुमाऊनी में भीम गीत गाये जायेंगे। सभी साथियों का स्वागत है। “हिमाला तू गलनै किलै नै, देखि जुल्मा पिघलनै किलै नै। हिमालय तू पिघलता क्यों नहीं है इतने जुल्मों (दलितों, मजलूमों पर) को देखकर भी तू पिघल नहीं रहा