भारतीय पांचाल विश्वकर्मा समाज के प्रदेश कार्यालय का हुआ उद्घाटन
लखनऊ। भारतीय पांचाल विश्वकर्मा समाज का प्रदेश स्तरीय कार्यालय लखनऊ में खोला गया है जिसका विधिवत उद्घाटन भी हुआ। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुन्दर विश्वकर्मा (अध्यक्ष— आदर्श नगर पंचायत, सेवरहीं, कुशीनगर) ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद श्री विश्वकर्मा ने संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से निष्ठा व ईमानदारी के साथ संगठन का काम करने का अनुरोध किया। कह कि सभी के सहयोग से समाज के विकास के लिये काम किया जायेगा।
उद्घाटन समारोह में नवनियुक्त सदस्यगण, संगठन मंत्री जितेन्द्र सोनी, प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश विश्वकर्मा, सूचना प्रसारण मंत्री नीरज वर्मा, पप्पू शर्मा, मनोज कुमार शर्मा लखनऊ, दिनेश कुमार शर्मा, विनोद विश्वकर्मा, इन्द्रदेव शर्मा, रवि सेनी सहित काफी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
विगत् वर्षो से समाज की गतिविधियों में काफी उत्सुक्ता एवं जागृति तेजी से देखने को मिल रही है । ऐसा जानकर एवं देखकर मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है । ऐसा लगता है अब विकास रूपी समाज की गाड़ी अपने पटरी पर आ चुकी है । और अबजरुरत है इसे गति प्रदान करने की ।
धन्यवाद ।
गुप्तेश्वर प्रसाद शर्मा
Ex AGM/Bihar State Food Corporation,Gaya
लखनऊ कार्यालय का पता भी बताये। पी एल शर्मा लखनऊ
आरोही प्लाजा या बिल्डिंग में है मुंशीपुलिया चौराहे के पास।