प्रो0 डॉ0 विक्रमदेव शर्मा विभागाध्यक्ष नियुक्त
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिनियमावली की धारा 49(2:20) के अनुपालन में पीयू के कुलपति प्रो0 राजाराम ने 27 नवम्बर 2019 को प्रो0 डॉ0 विक्रमदेव आचार्य (निवर्तमान संकायाध्यक्ष, प्रबन्ध संकाय) को प्रबन्ध संकाय के मेगा विभाग व्यावसायिक अर्थशास्त्र [MBA (Business Economics)] का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया है। नियुक्ति का कार्यालय आदेश विवि के कुलसचिव द्वारा 5 दिसम्बर को हस्ताक्षरित होकर 6 दिसम्बर को औपचारिक रूप से डिस्पैच हुआ और 7 दिसम्बर को प्रो0 डॉ0 विक्रमदेव आचार्य को प्राप्त हुआ। उन्होंने इस नियुक्ति के लिये कुलपति का आभार व्यक्त किया है।
प्रो0 डॉ0 विक्रमदेव आचार्य के विभागाध्यक्ष नियुक्त होने पर शिक्षकों, छात्रों व तमाम सामाजिक नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। “विश्वकर्मा किरण” पत्रिका परिवार की तरफ से भी बहुत-बहुत बधाई।