स्वच्छ पर्यावरण हर मानव का अधिकार- कमलाशंकर विश्वकर्मा
नीमच। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर जिला पंचायत सभागार नीमच में कार्यशाला संपन्न आयोजित की गई। इस कार्यशाला में आयोग के दिशा निर्देशानुसार आयोग मित्र कमलाशंकर विश्वकर्मा ने सभी विभाग प्रमुखों से उनके द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ रखने की दिशा में किए जा रहे कार्यों एवं नवाचारों की जानकारी ली।
इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ पर्यावरण हर मानव का अधिकार है, भारतीय संविधान ने इसकी व्यवस्था दे रखी है। इसलिये शासन का दायित्व होता है कि पर्यावरण को शुद्ध रखा जाये और प्रदूषण फैलाने वाले लोगों पर सख़्त कार्यवाही की जाये। कार्यशाला को एडीएम विनय कुमार धोका, मानवाधिकार शाखा प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अरविंद महोर एवं ज़िला योजना अधिकारी रामेश्वर ग़ौर ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर बैठक में नीमच एसडीएम एसएल शाक्य, जावद एसडीएम दीपक चौहान, सीएमएचओ डॉ0 एस0एस0 बघेल, डीपीसी पी0एस0 गोयल, ज़िला शिक्षा अधिकारी के0एल0 बामनियाँ, उद्योग विभाग से धनंजय शुक्ला, टी एंड सीपी से सुनील महोर, जनपद सीईओ नीमच सुश्री मारिशा शिन्दे, मनासा शैलेंद्र सिंह, जावद अर्पित गुप्ता, परिवहन से सुमित चौहान, लेबर ओफिसर एस0सी0 पटेल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव मिश्रा, ड्रग इंस्पेक्टर सुश्री पूजा भाभर एवं सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे। इसके अलावा कई एनजीओ के प्रतिनिधी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं कई पत्रकार भी उपस्थित थे।