प्रयागराज के प्रो0 बेचन शर्मा दुनिया के टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल

Spread the love

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बायोकेमेस्ट्री एंड मालीक्यूलर डिपार्टमेंट में कार्यरत प्रो0 बेचन शर्मा का नाम दुनिया के एक लाख वैज्ञानिकों में से शीर्ष के 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल किया गया है। इसका खुलासा अमेरिकी यूनिवर्सिटी स्टेनफोर्ड ने किया है। हालांकि प्रो0 शर्मा के अलावा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 7 और प्रोफेसरों के नाम शामिल हैं। स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रतिवर्ष सभी विश्वविद्यालयों का सर्वे कराने के बाद शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों का नाम सूची में सम्मिलित कर जारी करती है।
ज्ञात हो कि प्रो0 बेचन शर्मा रिसर्च एरिया मॉड्यूलर विरोलोजी, बायोकैमिकल टेक्सोलॉजी, फ्री रैडिकल बायोलॉजी ड्रग डिस्कवरी हैं। उनके कुल 229 रिसर्च पेपर और 6 बुक प्रकाशित हो चुके हैं। वर्ष 2002 में यूएसए से लौटने के बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के रूप में ज्वाइन किया था। उनके जिन तीन रिसर्च एरिया को शामिल किया गया है इसमें इनफेक्टिव डिजीज एचआईवी-1 है, पर सन 2000 से वर्क चल रहा है। दूसरा टाक्सीकालॉजी पर है और तीसरा पीएचडी वर्क फाइलेरियन पैरासाइड में कौन सा ड्रग लेना चाहिए, इस पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि एचआईवी-1 पर चल रहे उनके रिसर्च में जापान के कोयतो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर भी उनके साथ काम कर रहे हैं। प्रो0 बेचन शर्मा की इस उपलब्धि पर उनके निकट सम्बन्धियों, मित्रगण और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों की तरफ से बधाइयां मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: