बलिया के दो सगे भाइयों नवीन शर्मा व प्रवीण शर्मा ने नीट में मारी बाजी

बलिया। जिले के बेल्थरा रोड क्षेत्र के इब्राहिमपट्टी निवासी दो सगे भाइयों नवीन कुमार शर्मा व प्रवीण कुमार शर्मा ने नीट में सफलता पाई है। दोनों भाइयों के एकसाथ नीट में सफलता मिलने से परिवार में जहां दुगुनी खुशी है वहीं क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इब्राहिमपट्टी निवासी सन्तोष शर्मा के पुत्र 20 वर्षीय नवीन कुमार शर्मा व 18 वर्षीय प्रवीण कुमार शर्मा ने परिजनों को दुगुनी खुशी दी है।
दोनों भाइयों ने अपनी इण्टरमीडिएट तक कि पढ़ाई सन्त कबीर इण्टरमीडिएट कालेज चचईपार, मखमेलपुर, जनपद मऊ से पूरा किया है। मां प्रेमलता शर्मा भी दोनों बेटों की एकसाथ सफलता मिलने से काफी प्रसन्न हैं। रिश्तेदारों, मित्रों और शुभचिंतकों की तरफ से बधाई का तांता लगा है।