गणतंत्र दिवस पर योग प्रशिक्षक लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
हरदा। आयुष विभाग हरदा अंतर्गत ग्राम बिच्छापुर में संचालित हेल्थ एंड बैलनेस केंद्र के योग प्रशिक्षक लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया जायेगा। रक्षा मंत्रालय के द्वारा इनका चयन किया है। इस दौरान योग प्रशिक्षक लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा रात्रिभोज में भी सम्मिलित होंगे। केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा से मुलाकात करेंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश के हरदा जिले के योग प्रशिक्षक लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा विगत 12 वर्षो से स्थानीय लोगों एवं स्कूली बच्चों को योगा सिखा रहे है।