पवन कुमार जांगिड़ को राष्ट्रपति ने प्रदान किया गोल्ड मेडल
सीकर। राजस्थान प्रदेश के सीकर जिला निवासी प्रमोद कुमार जांगिड़ को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया है। यह मेडल प्रमोद को खड़गपुर आईआईटी से एमटेक में टाप करने पर मिला है।
खड़गपुर आईआईटी के दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों गोल्ड मेडल पाकर प्रमोद जांगिड़ बहुत खुश हैं। सीकर जिले के भड़कासली कस्बा निवासी प्रमोद कुमार जांगिड़ को गोल्ड मेडल मिलने पर क्षेत्रीयजनों में भी काफी प्रसन्नता दिखी।
गोल्ड मेडल मिलने के बाद प्रमोद जब अपने घर आये तो कस्बे के लोगो ने रैली निकालकर प्रमोद का स्वागत किया। इस अवसर पर सांवरमल, किशनलाल, सरपंच सुभाष भामू, बनवारी शर्मा, मुरारी शर्मा, सोहनलाल, भागीरथ, सवाई सिंह, मदनलाल, ओमप्रकाश सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।