शपथ ग्रहण समारोह में हुआ अतिथियों व भामाशाहों का सम्मान

0
Spread the love

सीकर। जिले के खण्डेला धाम की पावन भूमि पर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आग़ाज़ हुआ। इस कार्यक्रम में भामाशाहों का सम्मान और अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला सभा सीकर के तत्वाधान मे खण्डेला तहसील अध्यक्ष की कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वरलाल नागवा थे।


अति विशिष्ठ अतिथि मारवाड़ के वरिष्ठ समाजसेवी भामाशाह नेमीचन्द जांगिड़ गांधीधाम, भूमि दानदाता मनोहरी देवी पत्नी बजरंगलाल जागिड़ निवासी फतेहपुरा खंडेला हाल निवासी मालवीय नगर इंदौर, जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा सीकर चौथमल जांगिड़, अध्यक्ष जांगिड़ छात्रावास सीकर चिरंजीलाल जागिड़, ताऊ शेखावाटी, डा0 अशोक कुमार जांगिड़, पूर्व राज्यमन्त्री तेलुराम जांगड़ा हरियाणा सरकार, हरिशंकर जांगिड़, सुखदेव जांगिड़ फूलचंद दिनारपुरा तहसील अध्यक्ष नीम का थाना, बाल चन्द डाबला, ओमजी दिनवा, व्यवस्थापक श्रीमान नरेन्द्र कुमार जांगिड़ जांगिड़ छात्रावास सीकर, प्रधानमन्त्री के पीएसओ अनिरुद्ध जांगिड़, बनवारी खण्डेलसर, कैप्टन हेमराज जांगिड, तहसील अध्यक्ष श्रीमाधोपुर राजेन्द्र जागिड़, विश्वकर्मा टूडे पत्रिका के सम्पादक आर0पी0 जांगिड़ उपस्थित रहे।


पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण के साथ ही आये हुये सभी अतिथियों का माला व साफ़ा बांधकर स्वागत किया गया। भामाशाहों द्वारा भवन निर्माण में सहयोग के लिए काफ़ी घोषणाएं की गयी। समाज के हज़ारों लोगो ने इस कार्यक्रम में शिरकत की और कार्यक्रम समापन पर भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस कार्यक्रम की व्यवस्था सांवर मल बरसिंहपुरा, महेन्द्र, बोदूजी, राहुल चोकड़ी, रतनलाल चोयल, सोहन सुरज्ञान जागिड़ ने संभाला। अन्त में आयोजक ने आये हुये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन कृष्ण कुमार जागिड़ ने किया।

—गिर्राज जागिड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: