एक्टर शिवकुमार विश्वकर्मा की आगामी फिल्म “परिवर्तन” का पोस्टर रिलीज

प्रतापगढ़। सिंगर से अभिनेता बने शिवकुमार विश्वकर्मा की अगली फिल्म ‘परिवर्तन’ का पोस्टर प्रतापगढ़ में रिलीज हुआ। यह फ़िल्म एसआर फ़िल्म फैक्ट्री के बैनर तले बनने जा रही है जो बहुजनों के मसीहा कांशीराम के जीवन चरित्र पर आधारित होगी। प्रतापगढ़ स्थित होटल रॉयल इन में आयोजित समारोह में फ़िल्म का पोस्टर रिलीज किया गया। फ़िल्म में मुख्य किरदार शिवकुमार विश्वकर्मा निभा रहे हैं। इस फ़िल्म के निर्माता/निर्देशक भी शिवकुमार विश्वकर्मा ही हैं।
फ़िल्म के पोस्टर रिलीज़ अवसर पर पूर्व बसपा विधायक संजय तिवारी, अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य महेंद्र बौद्ध,बसपा महासचिव नीरज पासी, बसपा मंडल प्रभारी कमलेश विश्वकर्मा, कल्पना कनौजिया, सुशीला कश्यप, विकाश गौतम, एडवोकेट उमेश विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
Very good
And congratulations
To mr shivkumar bhai
बहुत बहुत शुभकामनाएं शिवकुमार जी को