लखनऊ में सामूहिक विवाह का आयोजन 20 अप्रैल को
लखनऊ। श्री विश्वकर्मा सामाजिक सेवा समिति की तरफ से चतुर्थ सामूहिक विवाह का आयोजन 20 अप्रैल को किया गया है। यह आयोजन रायल पैलेस, मानस सिटी रोड, चांदन (इन्दिरानगर) में सम्पन्न होगा।
सामूहिक विवाह समारोह के संयोजक रमापति विश्वकर्मा के अनुसार इस समारोह में 10 जोड़े हमसफर बनेंगे। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मन्त्री आशुतोष टण्डन होंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी राधेश्याम शर्मा करेंगे। इस अवसर पर अन्य अतिथि के रूप में रामकुमार वर्मा, होरीलाल शर्मा, विनोद विश्वकर्मा, रामेश्वर शर्मा, अशोक शर्मा, पवन सिंह चौहान, महमूद आलम, राजेन्द्र शर्मा व अंकुश राज विश्वकर्मा भी उपस्थित होंगे। समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा ने समाज के लोगों से इस आयोजन को सफल बनाने व उपस्थित होकर वर—बधू को आशिर्वचन देने की अपील किया है।
Nice work .my dear sir
Ian prroud of human…..being.peopal..
Jai shre ..vishwakarma..
Good aur yaise hi samaj ko always age badate rhiye