रक्तदान करने वाले विश्वकर्मा लोहार समिति के पदाधिकारी सम्मानित
धनबाद। विश्वकर्मा लोहार समिति (रजि0) संजय नगर मटकुरिया धनबाद के तत्वावधान में पिछले वर्ष रक्तदान दिवस पर रक्तदान करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। पिछले वर्ष 15 जून 2018 को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें समाज के लोग भारी संख्या में अपना योगदान दिए थे। लोहार समाज के द्वारा यह पहला सफल प्रयास था, जिसमें सभी लोगों ने बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया था। समाज की एकजुटता के लिये समय—समय पर समिति वृक्षारोपण, गरीबों में वस्त्र वितरण, रक्तदान शिविर एवं अन्य सामाजिक कार्य करती चली आ रही है।
पीएमएचसी के अधीक्षक डॉ0 ए0के0 चौधरी एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 ए0के0 सिंह द्वारा विश्वकर्मा लोहार समिति (रजि0) संजय नगर मटकुरिया धनबाद को पूर्व में आयोजित किये गए रक्तदान शिविर 15 जून 2018 के उपलक्ष्य में मोमेन्टो देकर अध्यक्ष विजय कुमार विश्वकर्मा, सचिव विजय शर्मा एवं कोषाध्यक्ष सूरजवीर प्रसाद उर्फ जग्गू को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विजय कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि इस बार भी दिसम्बर 2019 में रक्तदान शिविर का आयोजन करने का लक्ष्य रखा है, जिसकी तैयारी चल रही है। हमारा समाज अब जागरूक हो गया है और समाज के प्रति अपना योगदान देने के लिए हर समय तैयार रहता है। भविष्य में भी इसी तरह की सामाजिक कार्य को बढ़ावा देने की योजना है।