काव्य कृति ‘पांचाली’ का लोकार्पण
नोयडा। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डा0 महेश शर्मा ने काव्य कृति ‘पांचाली’ का लोकार्पण किया। ‘पांचाली’ प्रो0 लल्लन प्रसाद की नवीन काव्यकृति है। ‘पांचाली’ काव्यकृति के लोकार्पण अवसर पर समाजसेवी डी0के0 मित्तल, आर0सी0 गुप्ता, हास्य कवि बाबा कानपुरी (अध्यक्ष- सनेही मंडल एवं अ0भा0 साहित्य परिषद नोएडा), अशोक श्रीवास्तव (अध्यक्ष-नवरत्न फाउंडेशन), नरेश पांडेय, डा0 गणेश दत्त शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष- संस्कृति अकादमी दिल्ली), डा0 राम शरण गौड़ (अध्यक्ष-दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी) आदि लोग उपस्थित रहे।