श्री विश्वकर्मा मन्दिर पहाड़गंज नई दिल्ली की नवनिर्वाचित समिति का शपथ ग्रहण सम्पन्न
दिल्ली (भारत सुथार)। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लगा पहाड़गंज में स्थित प्राचीन श्री विश्वकर्मा मन्दिर की नवनिर्वाचित समिति का शपथ ग्रहण समारोह 18 मार्च को सम्पन्न हुआ। यह समारोह मन्दिर परिसर में आयोजित किया गया। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष रामपाल जांगिड़ द्वारा नवनिर्वाचित मन्दिर समिति अध्यक्ष गंगादीन जांगिड़ एवं उनकी पूरी समिति को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण समारोह में विश्वकर्मा धर्म प्रचार-प्रसार समिति (गुजरात) व डाकोर विश्वकर्मा मन्दिर ट्रस्ट (गुजरात) के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर भरतभाई सुथार के प्रयासों से मन्दिर के गर्भगृह के पास एक सुंदर संगमरमर के गोख में श्री विश्वकर्मा स्वर्ण मंदिर, डाकोर की एक डिजिटल-3डी नीयन-एलईडी फोटो प्रतिमा स्थापित की गई एवं अनावरण किया गया।
समारोह में देश, क्षेत्र और दिल्ली के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों के प्रेरणादायक भाषण हुए। डाकोर मन्दिर की संरक्षक सीमा शर्मा, दिनेश वत्स, रमेश पांचाल, प्रमोद धीमान, ओमप्रकाश शर्मा, डाकोर विश्वकर्मा मन्दिर के अध्यक्ष निमेश सुथार, मन्त्री जयंतीभाई गज्जर, श्री विश्वकर्मा धर्म प्रचार- प्रसार समिति (गुजरात) के चन्द्र वदन मिस्त्री का जोरदार स्वागत किया गया।
इसके अलावा पविनभाई गज्जर, कनुप्रसाद मिस्त्री, चिमनभाई मेवाड़ा और भरतभाई सुथार सहित अन्य सम्मानित जनों का श्री विश्वकर्मा मन्दिर समिति, नई दिल्ली की तरफ से मोमेंटो और शील्ड के साथ भव्य स्वागत किया गया। समारोह के पश्चात पांच सौ से अधिक उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।