राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा को नववर्ष का उपहार, उप सचिव पद पर मिली प्रोन्नति
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सचिवालय लखनऊ में कार्यरत राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा को सचिवालय प्रशासन ने नये साल का उपहार प्रदान करते हुये उन्हें उप सचिव पद पर प्रोन्नति दी है। अभी तक वह औद्योगिक विकास विभाग में अनु सचिव पद पर कार्य कर रहे थे।
प्रोन्नति के बाद उनकी तैनाती औद्योगिक विकास विभाग में ही की गई है। नये वर्ष के पहले दिन ही उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है। सचिवालय में तैनात अधिकारियों, कर्मियों और शुभचिंतकों की तरफ से बधाईयों का तांता लगा है।