वी0 विश्वनाथन प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना संचालन समिति के गैर सरकारी राष्ट्रीय सदस्य नामित

दिल्ली। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को पूरे देश में सुचारू रूप से संचालित करने हेतु एमएसएमई मंत्रालय की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर एक संचालन समिति का गठन किया गया है। इस समिति में भिलाई (छत्तीसगढ़) निवासी कारीगर नेता वी0 विश्वनाथन को गैर सरकारी सदस्य नामित किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि वी0 विश्वनाथन के संचालन समिति का सदस्य नामित होने से योजना के संचालन को गति मिलेगी और पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ मिल सकेगा।