न्यू स्टैण्डर्ड ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स ने मनाया शिक्षक दिवस, दिवंगत शिक्षक के परिजनों को दिया 30 लाख का चेक
रायबरेली। न्यू स्टैण्डर्ड ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 137वीं जयन्ती उत्साह के साथ बहुत ही वृहद स्तर पर मनाई गई। विद्यालय में आयोजित एक भव्य समारोह में एनएसजीआई ने अपने परिवार के शिक्षकों को सम्मानित किया, साथ ही एनएसजीआई के पीआरओ रहे स्व0 सी0एस0 दास मिश्रा को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों को 30 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एनएसजीआई के संस्थापक-प्रबंधक डॉ0 शशिकांत शर्मा, सह-प्रबंधिका डॉ0 रश्मि शर्मा और अध्यक्ष इंद्रेश विक्रम सिंह ने विद्यालय परिवार के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों के साथ माँ सरस्वती का पूजन कर डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन और मदर टेरेसा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत गीत से हुई। तत्पश्चात छात्राओं ने शिक्षक दिवस पर एक विशेष गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में संस्थापक-प्रबंधक के सम्मान में एनएसपीएस सलेथू की उप-प्रधानाचार्या रजनी श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत गीत, एनएसपीएस सलोन के शिक्षकों की कव्वाली “शान-ए-महफ़िल”, आरकेडी एनएसपीएस तेजगांव के शिक्षकों की प्रेरक नाट्य प्रस्तुति, एनएसपीएस सलेथू शाखा की शिक्षिका ममता श्रीवास्तव का गीत, एनएसपीएस लालगंज के शिक्षकों का गुरुमंत्र नृत्य, एनएसबीवीएम के शिक्षकों की हास्य नाटिका, एनएसपीएस सलेथू के शिक्षकों का क्लासरूम एक्ट और एनएसपीएस त्रिपुला के शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।
कार्यक्रम में एनएसजीआई परिवार के शिक्षकों को बेस्ट मदर टीचर, बेस्ट हॉउस इंचार्ज, बेस्ट क्लास टीचर, को-कल्चरल एक्टिविटी टीचर, हायर एवरेज मार्क्स एचीवर, बेस्ट सब्जेक्ट टीचर और शत-प्रतिशत मार्क्स अचीवर इन बोर्ड एग्जामिनेशन 2024 जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का सबसे भावुक क्षण वह रहा जब एनएसजीआई के पीआरओ रहे स्व0 सी0एस0 दास मिश्रा को उनके आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि दी गयी, साथ ही एनएसजीआई के संस्थापक-प्रबंधक डॉ0 शशिकान्त शर्मा द्वारा उनके परिजनों को 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक-प्रबंधक व सह-प्रबंधिका ने परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार वितरित करते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में प्रबन्धक डॉ0 शर्मा ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि डॉ0 राधाकृष्णन ने शिक्षा के उत्थान में जो महत्वपूर्ण कार्य किया, वह सराहनीय है। भारत सरकार ने जो शिक्षा आयोग की स्थापना की उसमें डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षा के जो नए मापदंड स्थापित किये, वे उत्कृष्ट शिक्षा के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से हम सभी को प्रेरणा लेते हुए शिक्षा के विकास और विस्तार को नई दिशा देनी चाहिए। डॉ0 शर्मा ने एनएसजीआई के सभी पदाधिकारियों और शिक्षकों की सराहना करते हुये कहा कि आपकी लगन और मेहनत ही हमारी सफलता का पर्याय है, आप सभी हमारा परिवार हैं और हम आशा करते हैं कि ऐसे ही एक दूसरे के सुख-दुःख में साथ निभाते हुए सफलता के नित नए आयाम गढ़ेंगें।
इस अवसर पर एनएसजीआई की सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य, संयोजिकाएँ एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।