अहमदाबाद की रिपल पांचाल ने ऑस्ट्रेलिया से प्रथम श्रेणी में हासिल किया “मास्टर डिग्री”

अहमदाबाद। मूलतः राजस्थान प्रदेश के जालोर जिले के राजीकावास निवासी, अहमदाबाद में रहने वाले लुहार समाज के सामाजिक कार्यकर्ता एवं अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कालूराम लुहार के दूसरे पुत्र जुगल किशोर की पत्नी रिपल पांचाल ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी से “डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेशनल बिजनेस और कस्टमर बिहेवियर विषय” में “मास्टर डिग्री” प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है।
जुगल किशोर आईटी सेक्टर में दुनिया में पांचवें क्रम की एलटीआई माइंडट्री लिमिटेड सिडनी ऑस्ट्रेलिया में विशेष सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करते हैं। इसी वर्ष 4 फरवरी 2024 को उनकी शादी महिसागर के सराडीया गांव की मूल निवासी रिपल पांचाल (लोहार) से हुई। रिपल पांचाल ने टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में दो वर्ष पहले से अध्ययन शुरू किया था। बचपन से ही शिक्षा के क्षेत्र में होशियार रिपल ने अपने लक्ष्य को पाने के लिए बहुत मेहनत की और विदेश में पढ़ाई शुरू कर दी, जिसका परिणाम पहले आया लेकिन रिपल ने दो विषयों की अतिरिक्त पढ़ाई कर रही थी, जिसका परिणाम 26 अगस्त 2024 को घोषित किया गया। रिपल पांचाल ने अहमदाबाद के ही एक कॉलेज से बी0कॉम की पढ़ाई की है।
रिपल के पिता चंद्रकांत पांचाल “केंद्रीय उत्पाद शुल्क (सीजीएसटी) और सीमा शुल्क कर विभाग (भारत सरकार)” में अधीक्षक के रूप में कार्यरत हैं और मां श्रीमती शिल्पादेवी एक गृहिणी हैं। रिपल की छोटी बहन जिया पांचाल वाडीलाल साराभाई म्युनिसिपल हॉस्पिटल की मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की पढ़ाई कर रही हैं । एक शिक्षित परिवार से आने वाली रिपल ने अपनी उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता, पति और गुरुजनों के आशीर्वाद को श्रेय दिया है। इस प्रकार रिपल पांचाल ने गुजरात और राजस्थान के विश्वकर्मा लुहार समाज का गौरव बढ़ाया है और समाज की बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गयी है।