न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर ने अमर शहीदों को यादकर दी श्रद्धांजलि
रायबरेली। शहीद दिवस के अवसर पर न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर में महान देशभक्त, अमर शहीद सरदार भगत सिंह, राजगुरू तथा सुखदेव को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य तारकेश्वर सिंह, हेड मिस्ट्रेस सन्ध्या अग्रवाल, अरूण चैधरी सहित विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने भी देश के वीर शहीद सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्तुति बाजपेई, शिप्रा द्विवेदी आदि छात्राओं ने “सरफरोशी की तमन्ना …।” गीत सुनाकर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के अन्त में बच्चों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि अग्रेजों से आजादी के संघर्ष में शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू के बलिदान को देश कभी नहीं भूल सकता। इन आजादी के दीवानों के नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में हमेशा-हमेशा के लिए स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेंगे। सरदार भगत सिंह की शहादत देश के नवयुवकों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन का समापन भावपूर्ण पंक्तियों से करते हुए कहा:-
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले।
वतन पे मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।।
इस अवसर पर विद्यालय के नितिन सिंह, मायाकान्त दीक्षित, आदित्य मिश्रा, प्रमांशु श्रीवास्तव, रमाशंकर पाठक, ओमशंकर गुप्ता, अमितमोहन, भावना श्रीवास्तव एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।