जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी से किया रक्तदान करने आवाहन
जौनपुर। शहीद दिवस के अवसर पर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के द्वारा जिला चिकित्सालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ0 अंकिता राज द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि कोरोना के कारण रक्तदान के कार्यक्रमों में थोड़ी कमी जरूर आई है, लेकिन उसकी जरूरत में कभी खून की कमी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि खून की आवश्यकता होने पर सभी ब्लड बैंक की तरफ भागते हैं। लेकिन वहां पर रक्त की उपलब्धता तभी हो पाती है जब लोग रक्तदान करते हैं। उन्होंने लोगों से नियमित रक्तदान करते रहने का अनुरोध किया।
आज ही के दिन शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव ने अपना बलिदान देश के लिए किया था, आज के दिन रक्तदान कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा रही है। इस पवित्र कार्य के लिए ठाकुरबाड़ी महिला कल्याण समिति, रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला अस्पताल की टीम को बधाई दी गयी।
इस अवसर पर सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी मनोज वत्स, मंजू सिंह, प्रबंधक टीडी कॉलेज अशोक सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी तथा रक्तदाता उपस्थित रहे।