नवजीवन श्री विश्वकर्मा सेवा समिति ने विश्वकर्मा जयन्ती पर आयोजित किया रक्तदान शिविर
मुम्बई। वकोला (शांताक्रुज) से संचालित नवजीवन श्री विश्वकर्मा सेवा समिति ने भगवान विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पे वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया। संस्था प्रत्येक अवसर पर इस तरह की मानव सेवा से सम्बन्धित कार्य करती रहती है।
रक्तदान शिविर में अतिथि के रूप में राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश विश्वकर्मा, जिलाजित विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा, शिवराम विश्वकर्मा, कंचन विश्वकर्मा, पूनम विश्वकर्मा, विश्वकर्मा मन्दिर समिति कलीना के अध्यक्ष रामशब्द शर्मा उपस्थित रहे।
संस्थापक लाल साहब विश्वकर्मा ने बताया कि नवजीवन श्री विश्वकर्मा सेवा समिति ने धार्मिक आयोजन के साथ ही मानव सेवा का संकल्प लिया है। कोरोना काल में भी संस्था ने असहायों, पीड़ितों की सेवा में प्रशंसनीय कार्य किया।
कोषाध्यक्ष शोभनाथ विश्वकर्मा ने कहा कि रक्तदान शिविर के माध्यम से एकत्रित रक्त किसी का भी जीवन बचाने में कारगर साबित होगा। आये दिन हो रही दुर्घटनाओं में रक्तस्राव के कारण काफी लोगों का जीवन रक्त के अभाव में नष्ट हो जाता है। इसलिये समिति ने रक्तदान शिविर आयोजित कर मानव सेवा के लिये पुण्यकारी कार्य किया है।
ज्ञात हो कि समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में करीब चालीस यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। हालांकि रक्तदान करने आये बीस से ज्यादा लोगों को कुछ कमी होने के कारण रक्त लेने से मना कर दिया गया। रक्तदान के प्रति बढ़ती लोगों की जागरूकता काबिलेतारीफ है। इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने हेतु उत्तर भारतीय लोगों के साथ ही महाराष्ट्र के लोगों ने भी भाग लिया। महिलाओं की उपस्थिति भी सराहनीय रही।
रक्तदान शिविर में अध्यक्ष कड़ेदीन विश्वकर्मा, उप कोषाध्यक्ष जितेन्द्र विश्वकर्मा, महामंत्री चंद्रकेश विश्वकर्मा, उप महामंत्री रामनरेश शर्मा, लेखा निरीक्षक राकेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रामनयन विश्वकर्मा, पूर्व महामंत्री छोटेलाल विश्वकर्मा, अरविंद विश्वकर्मा, सोनू विश्वकर्मा, रिंकल विश्वकर्मा, मदन विश्वकर्मा, दूधनाथ विश्वकर्मा आदि ने उपस्थित होकर भागीदारी निभाई।