जांगिड़ महासभा की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
जयपुर। राजधानी जयपुर के सीकर रोड पर एक गार्डन में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान की ओर से नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की कार्यकारिणी ने गणमान्य लोगों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की। समारोह में समाज को एकजुटता और भाईचारे का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा हर्षवाल, प्रदेश सभा के महामंत्री रमेश चंद शर्मा, कोषाध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा, प्रवक्ता महेश जांगिड़, राष्ट्रीय अध्यक्ष नेमीचंद जांगिड़, पूर्व प्रधान कैलाश शर्मा जांगिड़, रविशंकर जांगिड़ समेत देश भर से जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा हर्षवाल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में जागरूकता लाना है। समाज के नाम संदेश दिया गया कि बच्चों को शिक्षित करें, महिलाओं का सशक्तिकरण हो, युवाओं को रोजगार मिले और बुजुर्गों को सम्मान मिले। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की ओर से यह भी मांग की गई है कि राजनीति में भी समाज को उचित स्थान मिले। इसके साथ ही समाज को संदेश दिया गया है कि सभी एकजुट रहें। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिंदगी में सब कुछ वापस आ सकता है, लेकिन बीता हुआ वक्त वापस नहीं आ सकता। जो लोग समय की कीमत को समझते हैं और सही समय पर सही काम करते हैं भगवान उनको सम्मान देता है और वक्त भी उनका सम्मान करता है।