नवजीवन श्री विश्वकर्मा सेवा समिति ने मनाया विश्वकर्मा पूजा
मुम्बई। सामाजिक संस्था नवजीवन श्री विश्वकर्मा सेवा समिति (शांताक्रुज) ने भगवान विश्वकर्मा पूजा समारोह नवजीवन सभागार में मनाया। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत समारोह सादगीपूर्ण ढंग से सावधानी के साथ मनाया गया। पूजा समारोह में हवन-पूजन के बाद आरती की गई तत्पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। महिलाओं ने पारंपरिक गीत व भजन गाकर पूजा की।
इस अवसर पर समिति के संस्थापक लालसाहब विश्वकर्मा, चंद्रकेश विश्वकर्मा, शोभनाथ विश्वकर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा, लालमन विश्वकर्मा, रामनरेश विश्वकर्मा सहित नवजीवन श्री विश्वकर्मा सेवा समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।