नवीन कुमार विश्वकर्मा प्रवक्ता पद पर चयनित
जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र के जमुनीपुर निवासी नवीन कुमार विश्वकर्मा का चयन प्रवक्ता भौतिकी के पद पर हुआ है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा-2016 के जारी परिणाम में नवीन को सफलता मिली है। जनरल कटेगरी में उन्हें 30वीं रैंक प्राप्त हुई है।
क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में अध्यापन कर चुके नवीन को ग्रामवासियों व शुभचिंतकों ने बधाई दी है। इसके पूर्व नवीन कुमार विश्वकर्मा नवोदया विद्या मन्दिर रामीपुर मेढ़ा व सेन्ट जेवियर्स स्कूल बदलापुर में प्रवक्ता पद पर अध्यापन कार्य कर चुके हैं। नवीन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।