श्री विश्वकर्मा विकास समिति द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आयोजित

नागौर। श्री विश्वकर्मा विकास समिति द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामचन्द्र उत्ता, विकास समिति के संरक्षक एवं भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष जवरीलाल जांगिड़, संरक्षक भंवरलाल कुलरिया, समिति अध्यक्ष भगवान प्रसाद बरड़वा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश धामु, महासभा जिलाध्यक्ष तुलसीराम जांगिड़, महामंत्री बंकट लाल जांगिड़ ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
शिविर संचालक डॉ0 राजकुमार शर्मा ने प्राकृतिक चिकित्सा, एक्यूप्रेशर, सुजोक, रेकी, योग प्राणायाम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुवे बताया कि किस तरह से बिना चीरफाड़ और दवा के असाध्य बीमारियों का उपचार किया जा सकता है। सदियों से चली आ रही भारतीय उपचार पद्धति और अपनी संस्कृति से जुड़ी कई रोचक बातों को बताते हुवे डॉ0 शर्मा ने कहा वर्तमान जीवन शैली में हमारे ऋषि मुनियों द्वारा प्रदत्त मार्ग पर चलने की अति आवश्यकता है।
कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री नंदकिशोर जांगिड़, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष देवानंद जांगिड़, मीडिया प्रभारी अशोक कांगसिया, हरीराम कड़लवा, हनुमान लेखरा, कनीराम सुथार, हेमाराम नाराधना, रामचंद्र बरड़वा, मदनलाल अठवासिया, पापालाल धारणियां, पुखराज बरड़वा, कानाराम करेल, कन्हैयालाल बरड़वा, रामधन सलून, विजय कुमार बरड़वा, शांतिलाल अठवासिया, ओमप्रकाश बरड़वा, सुरेश बरड़वा, गणपत बरड़वा, अशोक बरड़वा, अनिल बरड़वा, पिंटू उत्तम सहित अनेक समाज बन्धु उपस्थित रहे।
यह शिविर नियमित रूप से 31 अगस्त तक रहेगा। शिविर में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे और सायं 4:30 बजे से सायं 7:30 बजे तक उपचार किया जाएगा।
I am join Vishwakarma samaj