अभावि शिल्पकार महासभा ने आशीष धीमान के परिजनों को दी 25 हजार की मदद
सहारनपुर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा ने सहारनपुर में मारे गये पत्रकार आशीष धीमान व आशुतोष धीमान के परिजनों को 25 हजार रूपये का सहयोग प्रदान किया है। 22 अगस्त को श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने आशीष की माता उर्मिला धीमान से अस्पताल में मुलाकात की थी। उनकी स्थिति को देखते हुये श्री विश्वकर्मा ने तत्काल मदद पहुंचाने का निर्णय लिया। वहां से वापस आते ही महासभा के पदाधिकारियों के माध्यम से 25 हजार रूपया आशीष के मामा के पास भिजवाया जिससे आशीष की माता का ठीक से इलाज हो सके।
श्री विश्वकर्मा के निर्देश पर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इं0 विजेश शर्मा, विश्वकर्मा ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष विश्वकर्मा, महासभा के प्रदेश सचिव डा0 राजपाल विश्वकर्मा ने सहारनपुर पहुंचकर आशीष के मामा को सहयोग राशि प्रदान किया। ज्ञात हो कि आशीष और आशुतोष की हत्या के बाद कोई पुरूष उनके घर में नहीं रह गया है जो उन लोगों की देखभाल कर सके। आशीष के मामा ही मौके का सहारा बने हुये हैं।