पत्रकार आशीष धीमान को श्रद्धांजलि देने उमड़ा विश्वकर्मा समाज
सहारनपुर। दैनिक जागरण के पत्रकार आशीष धीमान व उनके भाई आशुतोष धीमान की रस्मपगड़ी पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिये विश्वकर्मा समाज उमड़ पड़ा। इसी महीने 18 अगस्त को आशीष के पड़ोसी शराब माफिया ने बेटों के साथ मिलकर दोनों भाइयों की हत्या कर दी थी। इस हत्या की गूंज पूरे देश में पहुंची। जगह—जगह श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जा रही है और कार्यवाही के लिये सरकार को ज्ञापन दिये जा रहे हैं।
22 अगस्त को दोनों भाइयों की रस्मपगड़ी थी। जानकारी होने पर श्रद्धांजलि देने के लिये विश्वकर्मा समाज उमड़ पड़ा। साथ ही पत्रकार व बुद्धिजीवियों का हुजूम भी श्रद्धांजलि देने पहुंचा। सहारनपुर में नुमाइश कैंप स्थित नवयुग पार्क में रस्म पगड़ी कार्यक्रम के दौरान पत्रकार आशीष और उनके भाई आशुतोष को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राजनीतिक और सामाजिक लोगों के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पौत्र इंद्रजीत जैल सिंह भी हरियाणा से श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे।
रस्म पगड़ी कार्यक्रम में लोगों ने हत्याकांड की भर्त्सना की। पुलिस प्रशासन पर मामले में ढील बरतने के आरोप लगाए गए। आरोपियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की गई। कई नेताओं ने भाजपा सरकार का विरोध करते हुए विरोध प्रदर्शन करने की बात कही, तो किसी ने हर जिले में आंदोलन चलाने की बात कही। हालांकि संभ्रांत लोगों ने समझाया कि यह राजनीतिक मंच नहीं, बल्कि श्रद्धांजलि सभा है।
इस दौरान सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, महापौर संजीव वालिया, उत्तर प्रदेश श्रम बोर्ड के सदस्य डा0 कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, देवबंद विधायक बृजेश सिंह, नगर विधायक संजय गर्ग, पूर्व विधायक राजीव गुंबर, विधायक मसूद अख्तर, पूर्व एमएलसी उमर अली खान, पूर्व विधायक महावीर राणा, शशीबाला पुंडीर, भाजपा नेता ठाकुर राजबीर सिंह, पूर्व विधायक इमरान मसूद, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, पूर्व सांसद के भाई राहुल लखनपाल शर्मा, इं0 विजेश शर्मा, जयपाल पांचाल, विश्वकर्मा शंकराचार्य मुनि बाबा औघड़नाथ, नरेश प्रधान, बसपा नेता राम सिंह पांचाल, दिनेश वत्स, आदित्य धीमान, नरेश विश्वकर्मा पत्रकार, वेद प्रकाश शर्मा, अमित विश्वकर्मा, परमेन्द्र जांगड़ा, सुनील पांचाल, प्रदीप पांचाल, आर0के0 शर्मा, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जगदीश पांचाल, अरविन्द बालियान, बबीता धीमान, संजय धीमान, ओमपाल पांचाल, रवीन्द्र धीमान, अशोक कुमार शर्मा, बिजेन्द्र विश्वकर्मा, रामरतन धीमान, सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा का संचालन आलोक तनेजा ने किया।
कई जनपदों व दूसरे प्रदेशों से भी पहुंचे लोग—
रस्म पगड़ी में राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारिक संगठनों के लोगों समेत सहारनपुर के अलावा शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली, उत्तराखंड के लोग भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। लेकिन पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी के शामिल न होने को लेकर चर्चा रही।
पत्रकार के परिवार को मिले 50 लाख मुआवजा और नौकरी— पटेल
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने मारे गए दैनिक जागरण के पत्रकार आशीष कुमार के परिवार को 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। प्रदेश सरकार ने महज पांच-पांच लाख रुपये की सहायता दी है, जो नाकाफी है।
दुःखद घटना।सरकार जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ कर कठोरतम सज़ा दे।मेरी पूरी संवेदना आशीष एवं आशुतोष के परिवार के साथ है।