आमजन की समस्याओं के सम्बंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं बाल विकास आयोग ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न
उदयपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं बाल विकास आयोग ट्रस्ट द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक होटल हिलटॉप पैलेस उदयपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान आमजन से जुड़ी कई समस्याओं पर विशेष चर्चा की गई, साथ ही यातायात की समस्याओं को लेकर संगठन द्वारा आगे चलाये जाने वाले सड़क सुरक्षा अभियान हेतु अहम चर्चा हुई। अभियान की रूपरेखा तैयार की गई तथा उपस्थित नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।
जिन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया उनमें स्मिता नागल, स्नेहलता जांगिड़, पंकज कुमार जैन, ललित कुमार बरंडा, प्रशांत भारद्वाज, ऋचा, वरुण, महेंद्र गुर्जर, बृजेश कुमार, अभिषेक बरंडा, अनिल अहारी, हिमांशी शर्मा, लोकेश कुमार, महेन्द्र जांगिड़ हैं। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविन्द जांगिड़ ने की। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष असरार अहमद खान व उपाध्यक्ष प्रवीण सुथार की भूमिका अहम रही। इस मौके पर संस्था से जुड़े काफी लोग उपस्थित रहे।