इंटीरियर किंग नरसी कुलरिया को दुबई में मिला अवॉर्ड
मुम्बई। इंटीरियर किंग के नाम से सुप्रसिद्ध उद्योगपति, भामाशाह नरसी कुलरिया को दुबई में ‘बेस्ट ह्यूमन इंटरप्रीन्योर बाय’ के लिये फर्स्ट इण्डिया टीवी ने ‘लक्जरी लाइफ स्टाइल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया है। भारत के गौरव व समाज शिरोमणि, नरसी ग्रुप के सीईओ नरसी कुलरिया को दुबई यह अवॉर्ड मिलने से लोगों में अत्यंत प्रसन्नता है। सुविख्यात एंकर तिलोक एस0 सुथार ने कहा कि अपनी भारत भूमि पर नरसी कुलरिया को बहुत सम्मान मिलता है, दुबई की धरती पर सम्मान मिलना गौरव की बात है। नरसी कुलरिया ने समाज के साथ ही सम्पूर्ण राजस्थान का मान बढ़ाया है।
हालांकि यह सम्मान प्राप्त करने के लिये नरसी कुलरिया समयाभाव के कारण व्यक्तिगत रूप से दुबई नहीं पहुंच सके। उनकी जगह अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के अंतरराष्ट्रीय प्रधान अमराराम जांगिड़ के सुपुत्र प्रदीप चूइल ने अवार्ड प्राप्त किया। प्रदीप चूइल भी दुबई में अपने व्यवसाय में दिनोदिन प्रगति कर रहे हैं। उद्योग-व्यवसाय व जांगिड़ महासभा से जुड़े लोगों ने नरसी कुलरिया को बधाई दिया है।