जगह-जगह हुआ जांगिड़ महासभा के राष्ट्रीय प्रधान का स्वागत
मेरठ। हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सम्मिलित होने के लिए जाते समय रास्ते में जगह-जगह अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रधान रविशंकर जांगिड़ व अन्य पदाधिकारियों का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर इत्यादि स्थानों पर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम जांगिड़ के नेतृत्व में राष्ट्रीय प्रधान रविशंकर जांगिड़ और अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली की कार्यकारिणी के अनेकों पदाधिकारियों एवम सदस्यों का स्वागत सम्मान किया गया। जांगिड़ ब्राह्मण समाज के स्थानीय पदाधिकारियों तथा समाज बंधुओं ने उत्साह पूर्वक हृदय से अभिनंदन किया और फूल माला पहनाकर तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
समाज बंधुओं ने विभिन्न स्थानों पर बहुत देर तक धैर्य पूर्वक अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का इंतज़ार किया। “यह अभूतपूर्व अनुभव है” ऐसा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अनेकों पदाधिकारियों द्वारा कहते हुए सुना गया। महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक हरिद्वार में 08 दिसम्बर को होनी थी। उसी सिलसिले में 7 दिसम्बर को महासभा के पदाधिकारियों का काफिला दिल्ली – हरिद्वार हाइवे से गुज़र रहा था। दिल्ली से हरिद्वार के बीच पड़ने वाले मुख्य स्थानों जैसे राजनगर एक्सटेंशन, गाज़ियाबाद, मुरादनगर, छोटा हरिद्वार, मोदीनगर, मेरठ और खतौली आदि स्थानों पर सभी का भव्य स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय प्रधान रविशंकर जांगिड़, राष्ट्रीय महासचिव चंद्रपाल भारद्वाज, महासभा कोषाध्यक्ष शंकरलाल एवं सह कोषाध्यक्ष अनिल कुमार जांगिड सीए, संजय हर्षवाल, दिल्ली प्रदेश प्रभारी आर0पी0 सिंह, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष लादूराम, देवी सिंह ठेकेदार एवं उपाध्यक्ष महासभा कैलाश शर्मा जांगिड़ सयाली वाले, गंगादीन अध्यक्ष विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज, घनश्याम जांगिड़ जिला अध्यक्ष जयपुर, योगेंद शर्मा, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा जांगिड़, पूर्व अध्यक्ष अभिनंदन शर्मा, प्रदेश महासचिव रवीन्द्र कुमार का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। उक्त जानकारी प्रदेश प्रवक्ता यशपाल एस जांगिड़ द्वारा दी गई।