नरेश शर्मा (पांचाल) जनपद न्यायालय में लोक अभियोजक नामित
शाहजहांपुर। नगर के हुंडालखेल निवासी एडवोकेट नरेश कुमार शर्मा (पांचाल) को उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद न्यायालय में विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है। वह राज्य सरकार की तरफ से अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) मामलों की पैरवी करेंगे। विशेष सचिव न्याय विभाग की तरफ से इस सम्बंध में पत्र जारी कर जानकारी दी गई है। शुभचिंतकों, मित्रों व सामाजिक लोगों ने बधाई दिया है।