डॉ0 सूर्य प्रकाश शर्मा को उत्कृष्ट सेवा के लिये महाप्रबंधक पुरस्कार

दिल्ली। भारतीय रेलवे की स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत डॉ0 सूर्य प्रकाश शर्मा को 66वें रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट सेवा के लिये महाप्रबंधक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। डॉ0 सूर्य प्रकाश मंडल चिकित्सा अधिकारी, ऑर्थो, दिल्ली मंडल के पद पर कार्यरत हैं। वह सभी प्रकार की आर्थोपेडिक सर्जरी जिसमें हिप रिप्लेसमेंट, घुटना प्रत्यारोपण, 3D Augmented कंप्यूटर नेविगेशन, आर्थोस्कोपिक और स्पाइन सर्जरी शामिल है के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर आइसोलेशन कोचों में कोविड-19 के दौरान पूरी निष्ठा और ईमानदारी से ड्यूटी निभाई थी।