नैन्सी धीमान ने “Women in Tech” के लिए Microsoft forum में की बात
सहारनपुर। जिले की अग्रणी महिला नैन्सी धीमान ने “Women in Tech” के लिए Microsoft forum में बात की। ऑनलाइन आयोजित इस फोरम में नैन्सी ने बड़ी बेबाकी से बात रखी। इसके लिये नैन्सी को पहले से ही आमन्त्रित किया गया था। ऑनलाइन सम्पन्न हुये इस परिचर्चा (Partner leadership conclave) में माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ी महिला अधिकारी मौजूद रहीं। परिचर्चा का विषय पहले से ही निर्धारित किया गया था। नैन्सी धीमान ने माइक्रोसॉफ्ट फोरम में भाग लेकर समाज को गौरवान्वित किया है।