खरीक में फिर से बहेगी विकास की गंगा- कुमकुम
भागलपुर। बिहार में चले रहे पंचायत चुनाव में भागलपुर जिला के खरीक प्रखंड अंतर्गत गोट खरीक ग्राम पंचायत से वार्ड नंबर 3 के लिए कुमकुम कुमारी उम्मीदवार बन कर आयीं है। कुमकुम कुमारी ने नामांकन के पश्चात बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता बड़ी दीदी (जेठरनी) के सपनों को पूरा करना है।
उन्होंने कहा कि मेरी दीदी रंजू कुमारी इस क्षेत्र से प्रथम बार निर्वाचित हुई थी, उसके बाद उन्होंने इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश नहीं की। मगर इस बार उन्हीं के आशीर्वाद से फिर से एक बार विकास की गंगा बहाने के लिए मैं क्षेत्र में आयी हूं। मैं किसी भी उम्मीदवार का विरोध नहीं करती हूँ, लोकतंत्र में सबको अधिकार है चुनावी मैदान में अपनी उम्मीदवारी पेश करने का। जनता मालिक है, स्वविवेक से अपने प्रतिनिधि चुने जो विकास कर सके। इस मौके पर कुमकुम कुमारी के प्रस्तावक आनंद कुमार और समर्थक सत्यनारायण थे।