बीपीएससी पास कर नितीश चन्द्रधारी बने डीएसपी, गांव पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
जहानाबाद। प्रखंड के बैजनाथगंज निवासी विश्वकर्मा समाज के प्रतिभावान नितीश चन्द्रधारी के बीपीएससी परीक्षा पास कर अधिकारी बनने पर गांव में जश्न का माहौल है। गांव पहुंचने पर नितीश का लोगों ने बैंड-बाजे के साथ स्वागत किया और फूल-मालाओं से लाद दिया। वहीं घर में उत्सवी माहौल दिखा। माता-पिता के खुशी के मारे आंख से आंसू छलक गए।
बताते चलें कि बैजनाथगंज गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक गोवर्धन प्रसाद के पुत्र नीतीश चन्द्रधारी ने 65वीं बीपीएससी की परीक्षा में डीएसपी का पद हासिल कर गांव, घर व जिले का नाम रोशन किया है। सुदूर ग्रामीण इलाके से निकलकर जिस तरह से कड़ी मेहनत के बल पर नितीश ने यह मुकाम हासिल किया है, उससे युवक काफी प्रभावित हैं। शुरुआती दौर में उनकी पढ़ाई-लिखाई प्राथमिक विद्यालय बैजनाथगंज में हुई। मगध इंटर कॉलेज शकूराबाद से इंटर पास किया। इंजीनियरिंग कॉलेज गया से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद 2016 से वह सिविल सर्विस की तैयारी करने लगे और तीसरे प्रयास में यह मुकाम हासिल कर लिया।
नितीश ने बताया कि पिछली बार बीपीएससी में इंटरव्यू में जाकर छट गया था, लेकिन हार नहीं मानी। तैयारी में लगे रहे और सफलता मिली। इधर डीएसपी बनने की सूचना पाकर प्रवेशिका इंटर विद्यालय शकूराबाद के पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार बैजनाथगंज गांव पहुंचे तथा अपने होनहार छात्र को आशीर्वाद दिया। बधाइयों का तांता लगा है।