एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जताया आभार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के नव मनोनीत सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर मनोनयन के लिए उनका आभार प्रकट किया। हंसराज विश्वकर्मा बुधवार को लखनऊ पहुंचे और विधान भवन जाकर विधान परिषद के उप सचिव ओ0पी0 सिंह से विधान परिषद सदस्य मनोनीत होने का प्रमाणपत्र प्राप्त किया।
विधान परिषद से प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद हंसराज विश्वकर्मा कालिदास मार्ग स्थित आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किया। श्री विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री को “भगवान विश्वकर्मा” की मूर्ति देकर उनका अभिवादन किया और आभार प्रकट किया।
तत्पश्चात श्री विश्वकर्मा कालिदास मार्ग पर ही स्थित उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास पहुंचे। उपमुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर उनका भी आभार प्रकट किया। हंसराज विश्वकर्मा के साथ विधानसभा के पूर्व विशेष सचिव डॉ0 सी0पी0 शर्मा तथा वाराणसी से आये हंसराज विश्वकर्मा के सहयोगी भी उपस्थित रहे।
Nice post