श्री विश्वकर्मा कल्याण समिति लखनऊ का होली मिलन समारोह संपन्न
लखनऊ। श्री विश्वकर्मा कल्याण समिति इंदिरा नगर लखनऊ का होली मिलन समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। यह समारोह एचएएल स्थित वेलफेयर सेंटर हाल में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।
समारोह के मुख्य अतिथि एचएएल के पूर्व महाप्रबंधक सी0के0 विश्वकर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश सचिव श्याम जी विश्वकर्मा, शैलेश विश्वकर्मा (संतकबीरनगर), मनोज कुमार शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, शेषनाथ शर्मा, रवीन्द्र विश्वकर्मा, सुशील शर्मा एडवोकेट, महावीर प्रसाद विश्वकर्मा, विपिन शर्मा, कन्हैया लाल विश्वकर्मा शास्त्री उपस्थित रहे।
होली मिलन समारोह में गायक कलाकार किरन विश्वकर्मा ने अपनी टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। भगवान विश्वकर्मा के भजन व होली गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपनी नृत्यकला का प्रदर्शन किया।
समारोह का संचालन सतीश शर्मा एवं समिति के महामंत्री राममिलन विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से किया। समिति की तरफ से आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। गायक कलाकारों व प्रस्तुति देने वाले छोटे बच्चों का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष विजय विश्वकर्मा व पूरी कमेटी, दान किशोर विश्वकर्मा, एस0सी0 शर्मा, जी0पी0 शर्मा, ईश्वरदीन शर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, पुष्पा विश्वकर्मा, कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, बी0के0 शर्मा, देवदत्त शर्मा, पंकज शंकर विश्वकर्मा, पुरूषोत्तम शर्मा, नागेन्द्र विश्वकर्मा, हरिओम विश्वकर्मा, सुमेर चंद्र विश्वकर्मा, एन0के0 शर्मा, ज्योति विश्वकर्मा, कंचन शर्मा, नीति रनसीवाल, प्रीती विश्वकर्मा, विनीता विश्वकर्मा, रेनू शर्मा, प्रतिभा शर्मा सहित काफी बड़ी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के बाद लोगों ने भोजन का आनंद उठाया।