परिचय सम्मेलन में ​विश्वकर्मा भवन निर्माण हेतु विधायक ने किया 5 लाख की घोषणा

Spread the love

टीकमगढ़। अखिल भारतीय विश्वकर्मा विराट संघ की टीकमगढ़ इकाई द्वारा 13 मई, 2018 को विश्वकर्मा मन्दिर पारागढ़ क्षेत्र में विश्वकर्मा समाज का सामूहिक आदर्श विवाह परिचय सम्मेलन एवं वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान तथा मेधावी छात्र—छात्राओं का सम्मान आयोजित किया गया। मेधावी छात्र—छात्राओं को दिवाकर विश्वकर्मा एवं जी0पी0 विश्वकर्मा ने 1 हजार रूपये तथा सम्मान पत्र प्रत्येक विद्यार्थी को भेंट किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीकमगढ़ विधायक के0के0 श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में विश्वकर्मा समाज के मंदिर पारागढ़ क्षेत्र के विकास हेतु 5 लाख रूपये विश्वकर्मा भवन निर्माण तथा उद्यान लगाने हेतु विधायक निधि से अनुदान देने की घोषणा की। इसी कार्यक्रम में पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने भी विश्वकर्मा मन्दिर क्षेत्र में पानी की व्यवस्था हेतु ट्यूबवेल खनन करने हेतु अपनी तरफ से राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।


कार्यक्रम में विभिन्न जिलों की समितियां जिनमें प्रमुख रुप से झांसी, ललितपुर, छतरपुर, दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़, सागर, नरसिंहपुर के अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारी उपस्थित हुये। सभी को समाजसेवी सम्मान पत्र भेंट कर तथा पुष्प माला तथा रोली लगाकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में कई लोगों ने बढ़—चढ़कर सहयोग प्रदान दिया। सहयोग करने वालों में प्रमुख रूप से के0आर0 झा (सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर), सुरेश विश्वकर्मा सीनियर मैनेजर आरआरबी बैंक, लखन लुकमान अध्यक्ष विराट संगठन टीकमगढ़, अखिल भारतीय विश्वकर्मा विराट संघ सागर इकाई के पदाधिकारी दिवाकर, जी0पी0 विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा अमरमऊ, गोपाल शर्मा प्रदेश संगठन मंत्री, काशीप्रसाद विश्वकर्मा, सुखदेव, भगवानदास मंडले शाहगढ़, राजेश विश्वकर्मा दमोह रहे।


कई समाजजनों ने वर—वधू को आभूषण व गृहस्थी के सामान भी भेट किये। इन लोगों में राम अवध विश्वकर्मा, नवल विश्वकर्मा महामंत्री भोपाल, मनोज झा वसई शिवपुरी, जी0पी0 विश्वकर्मा महामंत्री सागर, गोपाल शर्मा जिला अध्यक्ष सागर, राजेश विश्वकर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष दमोह प्रमुख रहे। गाडरवारा समिति की ओर से अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा द्वारा पांच-पांच बर्तन सभी जोड़ों को दिए गए। ललितपुर समिति की ओर से वधु को लोंग उपहार में दी गई।


कार्यक्रम में प्रमुख रुप से नरसिंहपुर से लेखराम विश्वकर्मा, उदयराम, गेंदालाल, गोपाल विश्वकर्मा, बंडा से लोकमन विश्वकर्मा अध्यक्ष, छतरपुर से पप्पू बी0पी0 विश्वकर्मा अध्यक्ष, खजुराहो से राजू विश्वकर्मा अध्यक्ष, दमोह से राजेश विश्वकर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, झांसी से इंजीनियर शिव शंकर विश्वकर्मा अध्यक्ष एवं समस्त समिति बल्देवगढ़ मंदिर समिति उपस्थित रहे।


इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रमुख रुप से राजेश विश्वकर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष दमोह, पप्पू विश्वकर्मा अध्यक्ष छतरपुर ग्रामीण अध्यक्ष खुरई की विशेष भूमिका रही। इन्होंने बहुत ही सराहनीय एवं अच्छा कार्य किया। आये हुये लोगों ने समस्त टीकमगढ़ युवा मंडल की समिति अध्यक्ष लखन विश्वकर्मा पदाधिकारी तथा समस्त सहयोगी वरिष्ठ समाजसेवी को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। आसपास के एवं पूरे मध्यप्रदेश के हजारों लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। मंच का संचालन जी0पी0 विश्वकर्मा राष्ट्रीय महामन्त्री सागर एवं दिवाकर विश्वकर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मंडल बीना के द्वारा किया गया।
—मुकेश विश्वकर्मा

2 thoughts on “परिचय सम्मेलन में ​विश्वकर्मा भवन निर्माण हेतु विधायक ने किया 5 लाख की घोषणा

  1. इस तरह के सामाजिक कार्य करने वाले टीकमगढ़ की इकाई को लाख-लाख धन्यवाद एवं शुभकामनाएं

Leave a Reply to Aniruddh vishwakarma Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: