पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु जिलाधिकारी को सौंपा राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन

ललितपुर। पंचरत्न विश्वकर्मा समाज की तरफ से मृतक प्रसूता मालती सोनी के पीडित परिवारजनों को न्याय दिलाने के लिये राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। विदित हो कि विगत शनिवार को मेडिकल कॉलेज ललितपुर में डॉक्टरों की लापरवाही एवं उपेक्षा के चलते प्रसूता मालती सोनी की इलाज के आभाव में मृत्यु हो गयी थी जो अत्यंत दुःखद एवं शर्मनाक है। इससे आहत पंचरत्न विश्वकर्मा समाज ललितपुर ने शासन-प्रशासन से न्याय हेतु ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में पीडित परिवार को न्याय दिलाये जाने, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने, पीडित परिवार को आर्थिक मदद उपलब्ध कराये जाने की मांग किया गया है।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष विजय ड्योडिया, अमर विश्वकर्मा जिला पंचायत सदस्य, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा वरिष्ठ समाजसेवी, मनमोहन जड़िया लॉयन चेयरमैन, नवल किशोर सोनी हिंदू परिषद अध्यक्ष, कैलाश झा, बी0आर0 विश्वकर्मा, मज्जू सोनी, अनूप ताम्रकार, पवन विश्वकर्मा कांग्रेस जिलाध्यक्ष, कमल विश्वकर्मा, एडवोकेट सत्येंद्र विश्वकर्मा, गौरव विश्वकर्मा छात्रसभा, प्रदीप झा, राजेन्द्र विश्वकर्मा, गोविंद विश्वकर्मा, सौरभ सोनी, सुरेंद्र विश्वकर्मा, विकास झा, संतोष सोनी, मनोज सोनी, राहुल झा, मनीष झा, रवि विश्वकर्मा, राजेश झा व अन्य समाजबंधु उपस्थित रहे।