निकाय चुनाव में विश्वकर्मा समाज की भागीदारी के लिये बैठक आहूत

रांची। विश्वकर्मा समाज की रांची जिला कमेटी की तरफ से आगामी निकाय चुनाव को लेकर बैठक आहूत की गई। योगेन्द्र शर्मा के आवास पर आयोजित बैठक में नगर निकाय चुनाव में विश्वकर्मा समाज की भागीदारी बढ़ाने के लिये विस्तृत चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता पिन्टू शर्मा ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निकाय चुनाव में विश्वकर्मा समाज के उम्मीदवार को बढ़ चढ़ कर सहयोग करेंगे एवं रांची जिला के वार्ड संख्या 27, 28 और 34 में रांची विश्वकर्मा समाज की जिला कमेटी की टीम तन—मन से नगर निकाय चुनाव में सहयोग कर अपने समाज की एकता का परिचय देगी। कमेटी के लोग इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए कार्य करेंगे। रांची जिला विश्वकर्मा समाज कमेटी आगामी नगर निकाय चुनाव में विश्वकर्मा समाज के लोगों को भागीदार बनाने व उनको सफलता पूर्वक जीत दिलाने में सहयोग करेगा। इस सम्बन्ध में आगामी दिनांक 16 अप्रैल पुन: बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने—अपने वार्ड के सदस्यों को एकता का परिचय देने की बात की।
रांची विश्वकर्मा समाज जिला कमेटी की इस बैठक में संतोष शर्मा, देवेन्द्र चौरसिया, सुनील कुमार, सुजीत कुमार शर्मा, पिन्टू शर्मा, विश्वरंजन शर्मा, संजय कुमार शर्मा, कृष्णा शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, राजेश शर्मा, पिन्टू शर्मा, योगेन्द्र शर्मा,सुजीत कुमार सिंह एवं अन्य विश्वकर्मा बन्धु उपस्थित हुए।
—रंजीत विश्वकर्मा
बहुत ही अच्छा किया अच्छा मैंने विश्वकर्मा समाज के लिए