भगवान विश्वकर्मा पर बनने वाली फिल्म के सम्बन्ध में प्रोड्यूसर ने की समाज के लोगों से मुलाकात

17
Spread the love

लखनऊ। विश्वकर्मा फिल्म्स के बैनर तले ‘भगवान विश्वकर्मा’ के ऊपर बनने जा रही भगवान भक्ति फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर ज्ञानेन्द्र विश्वकर्मा ने अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मन्त्री रामआसरे विश्वकर्मा सहित समाज के कई लोगों से मुलाकात किया। मुलाकात के दौरान पूरे फिल्म में आने वाले खर्चों से लेकर स्क्रिप्ट लिखे जाने तक चर्चा हुई। पूर्व मन्त्री रामआसरे विश्वकर्मा ने इस फिल्म निर्माण में पूर्ण रूपेण सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर हरेन्द्र विश्वकर्मा, राम अवतार विश्वकर्मा, महेन्द्र विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा आदि लोग भी उपस्थित रहे।


फिल्म निर्माण के सम्बन्ध में लखनऊ प्रवास पर पहुंचे प्रोड्यूसर ज्ञानेन्द्र विश्वकर्मा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व विशेष सचिव डा0 सी0पी0 शर्मा, गजेन्द्र शर्मा, सुनील विश्वकर्मा, कमलेश प्रताप विश्वकर्मा, अरूण विश्वकर्मा, मनोज कुमार शर्मा, अल्का शर्मा, पन्नालाल शर्मा सहित समाज के अन्य लोगों के साथ भी विचार विमर्श किया। सभी ने ज्ञानेन्द्र विश्वकर्मा के इस प्रयास की सराहना करते हुये पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।


प्रोड्यूसर एवं सम्पादक ज्ञानेन्द्र विश्वकर्मा ने ‘विश्वकर्मा किरण’ को बताया कि विश्वकर्मा फिल्म्स के बैनर तले ‘भगवान विश्वकर्मा’ पर बनने वाली हिन्दुस्तान की पहली भक्ति फिल्म होगी। इस फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार की जा रही है जो सभी वेद, पुराण, उप निषद व विश्वकर्मा पुराण पर आधारित है। इसके अलावा समाज के विद्वतजनों का भी सुझाव लिया जा रहा है। कहा कि, वैसे तो भगवान विश्वकर्मा की महिमा का वर्णन किसी तय समय में तो नहीं की जा सकती परन्तु तीन घण्टे की इस फिल्म में ‘भगवान विश्वकर्मा’ की महिमा के अति महत्वपूर्ण बिन्दुओं को समाहित किया जायेगा। उन्होंने फिल्म की लागत के सम्बन्ध में बताया कि करीब दो करोड़ रूपये खर्च का अनुमान है।

17 thoughts on “भगवान विश्वकर्मा पर बनने वाली फिल्म के सम्बन्ध में प्रोड्यूसर ने की समाज के लोगों से मुलाकात

  1. फिल्म बननी चाहिए पर धार्मिक आस्था को ठेस ना पहुंचे इस बात का हमें ख्याल रखना होगा राजा हरिश्चंद्र शिव महापुराण सबके लिए फिल्में बनी है तो विश्वकर्मा के लिए क्यों नहीं बहुत अच्छी सोच मैं स्वागत करता हूं जय हिंद जय भारत

    1. जब उच्च शिक्षा मंत्री थे तो समाज के लिए क्या किए । स्क्रीन चमकाओ , परन्तु समाज के गरीब कुचले हुए व्यक्ति के पास दो वक्त की रोटी खाने के लाले पड़े हैं उनकी भी सोचो ।

  2. भाई ज्ञानेंद्र जी हमारी समाज के सर्वांगीण विकाश हेतु विभिन्न प्रकार के प्रयोग,कार्य,गतिविधि,आयोजन,प्रयोजन तथा असंभव को संभव कार्य मे परिणित करने में प्रयत्नशील रहते हैं।
    हमारी संपूर्ण विश्वकर्मा समाज इनके इस सुप्रयाश पर गौरवान्वित महसूस करेगी।
    मैं इनके उज्जवल भविष्य के लिए हृदय से बधाइयाँ देता हूं।
    अपने जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति करें ,ओर समाज का नाम विश्व पटल पर रोशन करें।
    रमेश विश्वकर्मा
    बैंक ऑफ महाराष्ट्र
    वरिष्ठ समाजसेवी भोपाल मध्य प्रदेश

  3. हार्दिक शुभकामनाएं ?? भक्ति के साथ समाजीक शोषण एवं विकास पर जोर डाला जायेगा। विश्व में विश्वकर्मा वंशज एक बिषेश श्रेष्ट जाती है जो भीखारी नहीं है
    आह्वान हमें बिषेश जाती का दर्जा मिलना चाहिए।
    आईटीआई ईन्जीनियरिंग में निशुल्क शिक्षा एवं प्राथमिकता
    सरकारी गैर-सरकारी संगठनों में कारीगर फिटर मैकानिक ईन्जिनीर आदि निर्माण कार्य क्षेत्र पद के लिए प्राथमिकता

  4. अति सराहनीय कार्य कर रहे हैं,मै विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सागर म. प्र. की ओर से आपको बधाई , शुभकामनाएं देता हूँ और

  5. हम स्वागत करते है बाबा विश्वकर्मा भगवान पर फिल्म बनाने के लिए हम

    हमारे पूर्वज है और हम उनके बंशज

  6. Great job. Best wishes to Sh Gyaneder JI. on behalf of entire team of Shri Vishwakarma Mandir Sabha Court Rd Ambala City. Har. Sagar Dhiman Gen Sectry.

  7. ओ३म् अति सराहनीय कदम हैं हम दिल से स्वागत वर्ष बधाई हो मैं पुरूषोंतम विश्वकर्मा भोपाल मध्यप्रदेश, अभी पिथौरागढ़ उतराखंड

  8. ओ३म् अति सराहनीय कदम हैं हम दिल से स्वागत करते हैं बधाई हो मैं पुरूषोंतम विश्वकर्मा भोपाल मध्यप्रदेश, अभी पिथौरागढ़ उतराखंड

  9. भगवान विश्ववकरमा जी पर फिल्म का निर्माण होने जा रहा है मै बहुत ऊतसाहित हूँ समाचार पड़कर भगवान विश्ववकरमा जी के चित्रण मे संपूर्ण सारगर्भित,समाज के उतथान, धार्मिक,सामाजिक कुरीतियों के ऊलमूलन का भी चित्रण हो भारत में ऐसी फिल्म बने कि समाज क साथ साथ सरवहारा अति महत्वपूर्ण हो

  10. श्रीविश्वकर्मा अधिकार रैली ऐतिहासिक रही इससे समाज को सीख लेने की ज़रूरत है और ज़रूर सीख लेंगे। जय श्रीविश्वकर्मा किरण जय श्रीविश्वकर्मा भगवान abracadabra video atlanta

  11. जय विश्वकर्मा जय विज्ञानं
    सृष्टी रचियता भगवान विश्वकर्मा की महिमा को फ़िल्म के माध्यम से जन समुदाय तक पहुँचाने का बहुत अच्छी पहल हे इससे सामाजिक ख्याती मिलेगी
    **रामबाबू विश्वकर्मा**9826639507

  12. भगवान श्री विश्वकर्मा जी पर चल चित्र बनाया जाना प्रसन्नता विषय है।
    मैं विजय सोलंकी पशु पालन विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी हो कर संगीतकार भी हूँ। मैरे द्वारा ८० के लगभग ऐलबम निर्देशित किये जा चुके है। जिन्हे रंविद्र जैन,कविता पोड़वाल,मधुश्री,शिवानी कश्यप,पलक मुछाल,शिवानी निगम आदि बालीवुड गायिकाओं ने अपना स्वर दिया है।
    यदि इस फिल्म का संगीत करने का सौभाग्य प्राप्त होता है तो मैं अपने आपको भाग्यशाली समझूगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: