लखनऊ में जल्द आयोजित होगा विश्वकर्मा समाज का वैवाहिक परिचय सम्मेलन
लखनऊ। राजनारायण सर्वजन उत्थान सेवा संस्थान की ओर से विश्वकर्मा समाज का वैवाहिक परिचय सम्मेलन जल्द ही लखनऊ में आयोजित किया जायेगा। सम्मेलन के प्रतिभागियों का पंजीकरण प्रारम्भ हो गया है। सम्भवत: लखनऊ में आयोजित होने वाला विश्वकर्मा समाज का यह पहला वैवाहिक परिचय सम्मेलन होगा।
वैवाहिक परिचय सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले इच्छुक प्रतिभागी अपना पंजीकरण कराने के लिये संस्थान के अध्यक्ष अरविन्द विश्वकर्मा से उनके मोबाइल/वाट्सएप नम्बर— 9451151234 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
संस्थान के अध्यक्ष अरविन्द विश्वकर्मा के अनुसार यह परिचय सम्मेलन समाज के लोगों में रिश्ते को लेकर आ रही परेशानियों को देखते हुये आयोजित की जा रही है। अक्सर देखने में आता है कि लोग रिश्ता खोजने में बर्षों लगा देते हैं फिर भी उन्हें सफलता नहीं मिलती। ऐसी स्थिति में एक छत के नीचे होने वाले युवक—युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन में रिश्तों की डोर प्रगाढ़ होने की प्रबल सम्भावना बनती है।
अति उत्तम कार्य , सराहनीय
nice
Bahut achcha vichar
Very nice
Very good
Nice
वैवाहिक परिचय सम्मेलन आज की आवश्यकता
Sarahniye karya
अति सुन्दर कार्य है
बहुत ही उत्तम कार्य है।
Great Work, Keep it up
8505994023
Thanks.
Sanjay vishwakarma gorakhpur
Vishwakarma samaj
9415280683