एंकर तिलोक एस सुथार को ‘इण्डियन आइडल’ अवार्ड
करनाल। राजस्थान के बाड़मेर निवासी एंकर तिलोक एस सुथार को ‘इण्डियन आइडल’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। हरियाण के करनाल में ‘प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति’ की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में श्री सुथार को सम्मानित किया गया। युवा एंकर तिलोक को आवाज का जादूगर कहा जाता है।
इस सम्मान समारोह में चन्द्रशेखर आजाद के भतीजे सुरजीत आजाद, हरियाणा के मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर की बहन वीना अरोड़ा, विनोद शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। एंकर तिलोक एस सुथार को इस सम्मान के लिये तमाम समाजसेवियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।