विश्वकर्मा समाज की कई विभूतियां “विश्वकर्मा गौरव” सम्मान से सम्मानित
जोधपुर। “विश्वकर्मा गौरव” सम्मान समारोह का आयोजन जोधपुर के होटल चंद्रा इन में सम्पन्न हुआ। समारोह में आयकर विभाग के ट्रिब्यूनल जज रमेशचंद्र शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोधपुर राघवेंद्र काछवाल, न्यायाधीश साहबराम मोट्यार, मनसाराम सुथार व पूनाराम बरनेला उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता कांतिप्रसाद जांगिड़ टाइगर, दिल्ली ने किया।
विश्वकर्मा गौरव पत्रिका के बैनर तले आयोजित इस समारोह में पाली के समाजसेवी भंवरलाल जांगिड़ को समाज में समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने के लिए “विश्वकर्मा गौरव” सम्मान से सम्मानित किया गया। हरियाणा के हिसार निवासी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, योग में तीन बार अवॉर्ड पा चुके सन्दीप आर्य जांगड़ा को भी “विश्वकर्मा गौरव” सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके अलावा भी समाज के कई दर्जन लोगों को सम्मानित किया गया।
इस समारोह में भामाशाह नेमीचंद शर्मा गांधीधाम, रामपाल शर्मा बेंगलुरु, हरिशंकर जांगिड़ जयपुर, सूरजमल साकदडा, तुलसीराम कानाराम कुलरिया नागौर, प्रदीप माकड़ मुम्बई, ओमप्रकाश बरवाडीया कोटा, नरेश दम्मीवाल सहित जोधपुर, जयपुर, पाली, जैतारण, सोजत, नागौर सहित कई नामी-गिरामी लोग उपस्थित थे। संयोजक गीतेश जांगिड़ ने सभी अतिथियों और सम्मानित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
विदित रहे कि पाली के समाजसेवी भंवरलाल जांगिड़ को गत वर्ष 17 सितम्बर 2019 को अहमदाबाद में “समाज रत्न” पुरस्कार प्रदान किया गया था। इस वर्ष जिला प्रशासन पाली द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया था।
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं