लखनऊ की छवि विश्वकर्मा ने आईआईटी जैम में हासिल किया 122वीं रैंक
लखनऊ। आईआईटी जैम 2022 की आयोजित परीक्षा में लखनऊ की छवि विश्वकर्मा ने ऑल इण्डिया में 122वीं रैंक हासिल किया है। छवि मैथमेटिकल स्टेटिस्टिक्स (M.Sc. ASI “Applied statistics and Informatics”) विषय से बॉम्बे आईआईटी से एमएससी करेंगी। उन्होंने इण्टरमीडिएट तक की पढ़ाई सीएमएस लखनऊ से तथा बीएससी नवयुग पीजी कॉलेज लखनऊ से किया है।
बता दें कि छवि विश्वकर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी व विराट विश्वकर्मा मन्दिर मकबूलगंज के महामन्त्री अरुण विश्वकर्मा की पुत्री हैं। मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश मोहन, उपाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, अधीक्षक वीरेन्द्र विश्वकर्मा सहित सभी पदाधिकारियों, रिश्तेदारों व मित्रों ने बधाई दिया है।
बहुत बढ़िया