साक्षी विश्वकर्मा को आईआईटी जैम में ऑल इण्डिया में 84वीं रैंक
लखनऊ। आईआईटी जैम 2022 की आयोजित परीक्षा में लखनऊ की साक्षी विश्वकर्मा ने ऑल इण्डिया में 84वीं रैंक हासिल किया है। उनका विषय भू-विज्ञान है। लखनऊ विश्वविद्यालय से भू-विज्ञान विषय से बीएससी कर रही छात्रा साक्षी विश्वकर्मा अब बॉम्बे आईआईटी से एमएससी करेंगी। ज्ञातव्य है कि लखनऊ विश्वविद्यालय के सात बच्चों ने जैम में सफलता हासिल की है जिसमें साक्षी विश्वकर्मा का नाम पहले स्थान पर है।
बता दें कि साक्षी विश्वकर्मा के पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा ललितपुर जिले में उपभोक्ता प्रतितोष आयोग में न्यायिक सदस्य (जज) हैं जबकि माता लीला विश्वकर्मा गृहणी हैं। मूलरूप से प्रतापगढ़ जनपद निवासी ओमप्रकाश विश्वकर्मा लखनऊ उच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। तमाम सामाजिक संस्थाओं, अधिवक्ताओं, रिश्तेदारों, शुभचिंतको व मित्रों ने साक्षी की सफलता पर बधाई दिया है।