शहीद राजीव शर्मा को दी गई अंतिम विदाई, सपूत के दर्शन के लिये पांच किलोमीटर तक खड़े रहे लोग

Spread the love

वैशाली। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल राजीव शर्मा को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। वैशाली के पटेढ़ी बेलसर स्थित रसूलपुर गांव में जैसे ही शहीद सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल राजीव शर्मा का पार्थिव शरीर पहुंचा, पूरा इलाका गमगीन हो गया।


तिरंगा में लिपटा था शव-
शहीद का पार्थिव शरीर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा में लिपटा हुआ जैसे ही गांव में प्रवेश किया वैसे ही भारी संख्या में जुटे लोगों ने फूल बरसाकर शहीद राजीव शर्मा को श्रद्धांजलि दी। करीब 5 किलोमीटर लंबी कतारें लगी थी जहां लोगों ने शहीद राजीव शर्मा के पार्थिव शरीर पर फूल बरसाये। इस दौरान “राजीव शर्मा अमर रहें” के नारे लगातार गूंजते रहे।


शहीद राजीव कुमार शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये लोगों ने कहा कि शहीद के बलिदान को देश और समाज कभी नहीं भूलेगा।जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में बीते शनिवार को हुए एक घातक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद और दो घायल हो गए। शहीद जवानों में बिहार के वैशाली जिले के राजीव कुमार शर्मा (39 वर्ष) भी शामिल हैं। राजीव कुमार शर्मा के आतंकी हमले में शहीद होने की सूचना अरुणांचल प्रदेश में सीआरपीएफ में तैनात उनके छोटे भाई को दे दी गई। गांव में मां और पत्नी रहती हैं। सोपोर में हुए आतंकियों के हमले में शहीद हुए रसूलपुर गांव निवासी राजीव कुमार शर्मा की पोस्टिंग कश्मीर में थी। उन्होंने वर्ष 2000 में सीआरपीएफ जॉइन किया था। वर्तमान में हेड कांस्टेबल के पद पर थे।


रसूलपुर गांव निवासी स्व0 प्रेमचंद शर्मा के दो पुत्र राजीव कुमार शर्मा एवं संजीव कुमार दोनों भाई सीआरपीएफ में ही थे। ग्रामीण वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार को ही छोटे भाई संजीव से राजीव की बात हुई थी, लेकिन विडम्बना देखिए कि शाम होते-होते उसके शहीद होने की खबर आ गई। उन्होंने बताया कि प्रेमचंद शर्मा की मृत्यु 5 वर्ष पहले हो गई थी। वो कारपेंटर का काम करते थे। शहीद की पत्नी अन्नू शर्मा एवं मां सीता देवी व दो बच्चे काफी समय तक उनकी शहादत से अनजान रहे। जानकारी होते ही उन सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शहीद के दो बच्चों में बड़ी बच्ची 13 वर्ष की शिवांगी है तथा 8 वर्ष का लड़का आयुष है। सभी परिवार वाले घर रसूलपुर जिला वैशाली राज्य बिहार में ही रहते हैं।


डीएम-एसपी समेत मौजूद थे कई अधिकारी-
पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद राजीव शर्मा को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर सीआरपीएफ के आईजी राजकुमार, डीआईजी संजीव राव, वैशाली डीएम उदिता सिंह, एसपी गौरव मंगला, सदर एसडीपीओ राघव दयाल समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहे। शहीद राजीव शर्मा के निजी जमीन पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
शहीद राजीव शर्मा की शहादत से विश्वकर्मा समाज के लोगों में भी दुःख और गर्व का माहौल है। पूरे देश का विश्वकर्मा वंशी मर्माहत है। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्वमंत्री रामआसरे विश्वकर्मा सहित तमाम संगठन और सामाजिक नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: