कमलेश कुमार शर्मा को एडुलीडर्स तो उनकी पत्नी विनीता शर्मा को मिलेगा कर्मयोगी सम्मान

0
Spread the love

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिषदीय शिक्षकों के स्वप्रेरित, ऊर्जावान, टेक्नोसेवी, स्वतः स्फूर्त समूह एडुलीडर्स यूपी द्वारा प्रदेश के सभी 75 जनपदों के 87 उत्कृष्ट शिक्षकों को आरआर एडुलीडर्स यूपी सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 16 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के होटल जिंजर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में अति विशिष्ट लोगों की उपस्थितियों में प्रदान किया जाएगा।

एडुलीडर्स यूपी के संस्थापक और राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ0 सर्वेष्ट मिश्र के मुताबिक शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एडुलीडर्स यूपी द्वारा हेमा फाउंडेशन तथा आरआर ग्लोबल मुंबई के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें टीम एडुलीडर्स यूपी द्वारा प्रदेश के सभी 75 जनपदों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे बेसिक शिक्षा विभाग के 75 और माध्यमिक शिक्षा विभाग के 12 शिक्षको को एडुलीडर्स यूपी अवार्ड और कुल 300 शिक्षकों को एडुलीडर्स कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में हेमा फाउंडेशन द्वारा देश भर में मूल्यपरक शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु 300 शिक्षकों की एक हेम वैल्यूज कार्यशाला का भी आयोजन किया गया है, जिसमें शिक्षकों को उनके विद्यालयों में नैतिक मूल्य आधारित शिक्षा देने के तौर तरीकों की जानकारी भी दी जाएगी।

ज्ञात हो कि जनपद लखनऊ से एडुलीडर्स यूपी अवार्ड 2024 हेतु कमलेश कुमार शर्मा का चयन किया गया है, जो कि जनपद लखनऊ के ब्लॉक गोसाईगंज अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय सलौली में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। वह बेसिक शिक्षा विभाग से 15 वर्षों से ज्यादा समय से जुड़े हैं। विद्यालय में उन्होंने बच्चों के नामांकन और बच्चों को प्रतिदिन स्कूल ड्रेस में विद्यालय भेजने हेतु अभिभावकों से घर-घर संपर्क कर उन्हे जागरूक किया।वर्तमान में विद्यालय की उपस्थिति 92 प्रतिशत से अधिक और कई बार शत प्रतिशत भी रही है। इसके अलावा उन्होंने विद्यालय स्तर पर अधिक से अधिक आईसीटी का प्रयोग कर शिक्षण कार्य को अधिक रुचिकर बनाया और खेल प्रतियोगिताओं में ब्लॉक और जिला स्तर पर सफलता प्राप्त कर अपनी टीम को मण्डल स्तर तक पहुंचाया।विगत दो वर्षों से वह नवोदय, विद्याज्ञान और अटल आवासीय विद्यालय हेतु अलग से तैयारी भी करा रहे हैं।

इसी के साथ ही कमलेश कुमार शर्मा की पत्नी विनीता शर्मा का चयन “कर्मयोगी सम्मान 2024” के लिये किया गया है। वह लखनऊ जिले के गोसाईगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अमेठी (अंग्रेजी माध्यम) में अपनी सेवाएं दे रही हैं। इससे पूर्व विनीता शर्मा “गुरुवंदन राजकीय पुरस्कार 2020” से सम्मानित हो चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि एडुलीडर्स अवार्ड उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत स्वप्रेरित, ऊर्जावान, टेक्नोसेवी शिक्षको का एक स्वतःस्फूर्त समूह है, जिसका नेतृत्व बस्ती जनपद के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ0 सर्वेष्ट मिश्र करते हैं। एडुलीडर्स यूपी शिक्षको के व्यावसायिक क्षमता वृद्धि, उनके कार्यों को प्रोत्साहन, बच्चो के लर्निंग़ ऑउटकम को सुनिश्चित करने तथा हर वर्ष प्रदेश के सभी 75 जनपदों से शिक्षकों को एडुलीडर्स अवार्ड देने का कार्य करता है। यह समूह सभी 75 जनपदों में अपने व्हाट्सप समूहों, फेसबुक, कुटुंब पेज, वेबसाइट के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व निपुण भारत मिशन की दक्षताओं को सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन शैक्षणिक सामग्री निर्माण, निपुण भारत वर्कशीट, ज्ञान गंगा ब्लैकबोर्ड संदेश, संस्कार, बूझ भाई बूझ, बाल सवाल तथा शब्द संग्रह सन्देश प्रेषित करता है। शिक्षकों की क्षमता संवर्धन के लिए समय-समय पर ऑनलाइन वेबिनार, गोष्ठी व सरकार द्वारा समय-समय पर संचालित राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय कार्यक्रमो में सहयोगी के रूप में प्रतिभाग करता है। इसी तरह हेमा फाउंडेशन की टीम देश भर के विद्यालयों में बच्चों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्री निर्माण और बच्चों के बीच क्विज आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कर एक सार्थक प्रयास कर रही है।

कमलेश कुमार शर्मा को एडुलीडर्स यूपी अवार्ड 2024 में चयनित होने के उपरांत उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई गोसाईगंज के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह यादव,ब्लॉक मंत्री अतीश कुमार, कोषाध्यक्ष हसीन अहमद के साथ लाल बहादुर यादव, शैलेंद्र शर्मा, पृथ्वी पाल, संतोष कुमार, श्रीमती निर्मला शिवहरे, श्रीमती सुमन कुमारी कुरील, राम शंकर एवं विद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: