डॉ0 सुनील कुमार विश्वकर्मा ललित कला अकादमी सामान्य परिषद के अध्यक्ष मनोनीत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ललित कला विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के विभागाध्यक्ष डॉ0 सुनील कुमार विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ के सामान्य परिषद का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उपरोक्त के सम्बंध में संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम की तरफ से आदेश जारी किया गया है। कार्यालय द्वारा जारी आदेश में डॉ0 सुनील कुमार विश्वकर्मा को अध्यक्ष, गिरीश चन्द्र को उपाध्यक्ष तथा अनिल सोनी, डॉ0 संदीप श्रीवास्तव, डॉ0 आभा सिंह, डॉ0 शुभम शिवा व अभिनव दीप को सदस्य मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति 3 वर्ष के लिए की गई है।

बता दें कि डॉ0 सुनील कुमार विश्वकर्मा अयोध्या में बने भगवान श्रीराम के मंदिर में लगी भगवान राम की मूर्ति का रेखचित्र बनाकर चर्चा में आए थे। वह कई बार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं। ललित कला विभाग में उनकी भूमिका सराहनीय रही है। वह बहुत ही सरल और मृदुल स्वभाव के व्यक्ति हैं। वह मूलतः मऊ जिले के निवासी हैं और वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं।

डॉ0 सुनील कुमार विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ में सामान्य परिषद का सदस्य बनाए जाने पर विश्वकर्मा समाज में हर्ष व्याप्त है। वाराणसी भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने डॉ0 सुनील कुमार विश्वकर्मा को बधाई दिया है तथा उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है।